आजमगढ़ में गरजे सीएम योगी: बलरामपुर में जल्लाद गिरफ्तार, हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत से करता था खिलवाड़

Azamgarh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजमगढ़ में समाज विरोधी और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया। सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत 60 लाखवां पौधा लगाकर हरिशंकरी वाटिका की स्थापना करने के बाद, उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष और आपराधिक तत्वों पर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी ने कहा, “हम समाज को टूटने भी नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधी-समाजविरोधी तत्वों को भी चकनाचूर करके रहेंगे।” उन्होंने आगे बताया कि कल बलरामपुर में एक ‘जल्लाद’ को गिरफ्तार किया गया है, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करता था और पैसे में सौदेबाजी करता था। उन्होंने ऐसे तत्वों के साथ सख्ती बरतने की बात दोहराई।


पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में वन, खनन और पेशेवर माफिया हावी थे, जिन्होंने अराजकता और अव्यवस्था को बढ़ावा दिया। इसके विपरीत, आज प्रदेश ग्रीनवेव की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यह पौधरोपण महाभियान 2025 केवल हरियाली बढ़ाने का नहीं है, बल्कि धरती मां के प्रति कृतज्ञता और भविष्य की सुरक्षा का अभियान है। सीएम ने संकल्प लिया कि वे धरती मां के स्वास्थ्य की भी रक्षा करेंगे और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *