रोटरी क्लब शिवाय का पद ग्रहण समारोह: जयराम त्रिपाठी अध्यक्ष और मनीष पाठक बने सचिव

वाराणसी, 9 जुलाई, 2025: रोटरी क्लब शिवाय का पद ग्रहण समारोह बुधवार को रिंग रोड पर दानूपुर स्थित गरुड़ लान के सभागार में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस समारोह में नए पदाधिकारियों और सदस्यों ने समाज सेवा का निस्वार्थ भाव से संकल्प लिया।


नए नेतृत्व ने संभाला दायित्व

क्लब के वर्ष 2025-26 के नए अध्यक्ष जयराम त्रिपाठी ने वर्तमान अध्यक्ष प्रमोद सिंह से अपना दायित्व ग्रहण किया। इसी क्रम में मनीष पाठक ने नए सचिव का प्रभार संभाला, और उनकी पूरी टीम के नए पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने पदभार ग्रहण किए।


आयुष मंत्री ने की सराहना और दी शुभकामनाएं

समारोह के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालु जी) ने रोटरी क्लब शिवाय द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नए सत्र में अध्यक्ष जयराम और सचिव मनीष के कुशल नेतृत्व में समाज सेवा से जुड़े कार्यों को और भी बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी की गौरवशाली परंपराओं और मूल्यों को अक्षुण्ण रखने तथा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी रोटरी क्लब शिवाय अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नए अध्यक्ष जयराम त्रिपाठी और सचिव मनीष पाठक ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान और गणेश वंदना भी की गई। समारोह में मुख्य रूप से धीरज, आशुतोष, राहुल, गौरव, राघवेंद्र, अभिलाष, संतोष, प्रखर और अन्य नए सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरभि पाठक ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन सरिता सिंह ने दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *