वाराणसी: बनारस-हरदतपुर रेलखंड पर RPF और वाणिज्य विभाग का ‘बस रेड’ अभियान, 160 यात्री पकड़े गए

वाराणसी, रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करने और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए, शनिवार को बनारस-हरदतपुर रेलखंड पर एक विशेष “बस रेड” टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर और सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपतिनाथ मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

अभियान के दौरान, बनारस-प्रयागराज रामबाग रेलखंड पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस, 12581 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 65132 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू एक्सप्रेस, 65131 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू एक्सप्रेस, और हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में घेराबंदी कर सघन टिकट जांच की गई।

इस चेकिंग टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी.एन. मिश्रा के साथ मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक बाजपेयी, मुख्य टिकट निरीक्षक एन.बी. सिंह, टिकट निरीक्षक मारूफ खान, उमेश यादव, अमित सहित कुल 8 टिकट जांच कर्मचारी और 10 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान शामिल थे।

सघन जांच के परिणामस्वरूप, बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए कुल 160 यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे रेलवे राजस्व के रूप में ₹90,510 का जुर्माना वसूला गया। वहीं, 32 यात्रियों ने जुर्माना अदा नहीं किया, जिसके बाद उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा के समक्ष ट्रायल के लिए प्रस्तुत किया गया, और जुर्माना चुकाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।

इस ‘बस रेड’ अभियान के चलते संबंधित खंड के स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के दौरान रेलवे नियमों का पालन करें और हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही सफर करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *