वाराणसी, 11 जुलाई, 2025: भेलूपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक बंद मकान से चोरी हुए स्वर्ण आभूषणों और नकदी के मामले में भेलूपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस चोरी को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त किए गए ₹6 लाख 50 हजार नकद बरामद किए हैं। इस घटना का खुलासा आज एडीसीपी काशी जोन टी सरवन ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
गिरफ्तार किए गए अपराधी और उनका इतिहास
एडीसीपी टी सरवन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अभिषेक राजभर, बाबू सोनकर और करण सोनकर हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ये अपराधी पहले से ही कई मुकदमों में वांछित थे। पिछले दिनों भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े मकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ₹10,000 की नकदी भी चुराकर फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर, पुलिस ने तीनों आरोपियों को 80 पुलिया, थाना भेलूपुर के पास से गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।