वाराणसी: मार्कण्डेय आईटीआई में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 206 लोगों की जांच, 50 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित

चौबेपुर (वाराणसी), 7 जुलाई, 2025: रविवार को मार्कण्डेय आईटीआई चौबेपुर में आर जे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से एक विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डॉ. ओंकार विश्वकर्मा के नेतृत्व में कुशल चिकित्सकों की एक टीम ने कुल 206 लोगों की आँखों की जाँच की। जाँच के बाद, 50 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया, जिन्हें आगे के ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय ले जाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संस्थान के निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने चिकित्सकों और उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी चौबेपुर रविकांत मलिक, सीओ आर आस सोनकर, सेवानिवृत्त सीओ राजेंद्र सिंह, सनातन ब्रह्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद महाराज, व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्हे जायसवाल, कैलाश सोनकर, शिवम चौबे, सोनू कन्नौजिया, अरविंद उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संस्थान के उपनिदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस तरह के शिविर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *