Varanasi News : शिवपुर के गिलट बाजार क्षेत्र में कर्ज से परेशान होकर एक 35 वर्षीय युवक आशीष यादव उर्फ बाबू ने सोमवार देर शाम अपनी दुकान के अंदर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर शिवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक के पिता रमेश यादव ने तीन लोगों पर कर्ज के लिए दबाव बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
क्या है पूरा मामला?
गिलट बाजार निवासी आशीष यादव उर्फ बाबू की घर के पास ही कपड़े की दुकान थी। आशीष ने अपने व्यवसाय के लिए कई लोगों से कर्ज ले रखा था। पिता रमेश यादव ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अजीत सिंह नामक व्यक्ति उनके घर आया और आशीष के बारे में पूछा। अजीत सिंह ने कहा कि आशीष ने 45 लाख रुपये का कर्ज लिया है और कुछ दिन पहले उसकी गाड़ी भी उठाई थी। उसने धमकी दी कि अगर उसका पैसा नहीं मिला तो वह आशीष को जान से मार देगा।
शाम तक आशीष का फोन न उठने पर परिजन उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान के ऊपर सीढ़ी पर बनी खिड़की की ग्रिल में आशीष गमछे के सहारे लटका हुआ था। यह देखकर परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता रमेश यादव का आरोप है कि अजीत सिंह और उसके दो अन्य साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनके बेटे आशीष ने आत्महत्या की है। आशीष अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।