Varanasi News : वाराणसी में मंगलवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट पर गंगा नदी में नहाते समय वीरभद्र पांडेय उर्फ कल्लू (22) नाम का युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस घटना से घाट पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला?
सिगरा थाना क्षेत्र के हरीनगर कॉलोनी (छित्तूपुरा) का निवासी वीरभद्र पांडेय उर्फ कल्लू अपने दोस्त अनुराग पांडेय के साथ केदार घाट पर गंगा स्नान के लिए आया था। दोनों दोस्त गंगा में नहाने के लिए उतरे, तभी वीरभद्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल भेलूपुर पुलिस को सूचना दी, जिसने तुरंत एनडीआरएफ और जल पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद से ही डूबे हुए युवक की सघन तलाश की जा रही है।