चंदौली: चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में, अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने हाईवे पर खड़ी ट्रकों से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया है।
ऐसे पकड़े गए चोर
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा और स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ढाबों पर खड़ी ट्रकों से तेल चुराने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम वाराणसी NH-19 लेन पर आगे बढ़ी।
पुलिस टीम को देखकर एक सफेद रंग की कार गलत दिशा से चंदौली की तरफ तेजी से भागने लगी। पुलिस टीम ने तुरंत कार का पीछा किया। कामाख्या पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर पहले कार चालक ने गाड़ी रोक दी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान और बरामदगी
कार में बैठे व्यक्तियों की पहचान विजय कुमार चतुर्वेदी (पुत्र स्व. बब्बन चतुर्वेदी, निवासी बरठी, थाना सकलडीहा, जिला चंदौली, उम्र करीब 35 वर्ष) और कमलेश सोनकर (पुत्र स्व. घिसियावन सोनकर, निवासी डेढ़ावल, थाना सकलडीहा, जिला चंदौली, उम्र करीब 37 वर्ष) के रूप में हुई।
विजय कुमार चतुर्वेदी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ, जिसके चैंबर में एक जिंदा कारतूस 315 बोर लोड था। इसके अतिरिक्त, उनकी स्विफ्ट डिजायर कार (नं. UP67AK7156) की तलाशी लेने पर 15 गैलन (तेल), एक प्लास्टिक की पाइप, एक पिलास और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना अलीनगर में मुकदमा संख्या 299/2025, धारा 313 बीएनएसएस और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।