वाराणसी, 7 जुलाई, 2025: अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना रोहनिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तेजतर्रार थाना प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत 294 लीटर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल किया गया एक ऑटो भी जब्त किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल मार्गदर्शन में, रोहनिया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अखरी अंडरपास से डाफी रोड की ओर से ऑटो में ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- जसीम (पुत्र कलीम, निवासी संजय नगर कॉलोनी, थाना कोतवाली, जिला चंदौली, उम्र 35 वर्ष)
- अनिता (पत्नी लालबाबू चौधरी, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, जिला रोहतास, उम्र 30 वर्ष)
- कोमल (पत्नी विशाल, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, जिला रोहतास, उम्र 22 वर्ष)
बरामदगी का विवरण:
- 18 पेटी ब्लू लाइम देशी शराब
- 03 पेटी 8 PM व्हिस्की
- 09 पेटी विंडसर लाइम देशी शराब
- 36 पीस रॉयल स्टैग हाफ अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा: 294 लीटर)
- ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर: UP 65 KT 0971 (अनुमानित कीमत: ₹3,50,000)
इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
- प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह
- उप-निरीक्षक विकास कुमार
- उप-निरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत
- उप-निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह
- महिला उप-निरीक्षक रागिनी तिवारी
- कांस्टेबल धनंजय सिंह
- कांस्टेबल रानू
- महिला कांस्टेबल आकांक्षा सिंह