बहराइच, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने एक ऐसे सीरियल रेपिस्ट अविनाश को गिरफ्तार किया है, जिसने 4 मासूम बच्चियों को अपना शिकार बनाया। यह आरोपी बच्चियों को उनके घरों में सोते वक्त ही उठा ले जाता था और फिर सुनसान जगहों पर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था। हैरान करने वाली बात यह है कि वह इस घिनौनी वारदात को अंजाम देते वक्त बच्चियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद करता था। पुलिस ने उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
मामले का खुलासा और गिरफ्तारी इस पूरे मामले का खुलासा सुजौली थाना और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने किया है। बच्चियों के साथ हुए इन जघन्य अपराधों के बाद उनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच टीम ने लगातार सबूत जुटाए और आरोपी की रेकी करते हुए आखिरकार सुजौली निवासी अविनाश को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी अविनाश ने पहले तो आनाकानी की, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि उसने ही मासूम बच्चियों को पहले किडनैप किया और फिर सुनसान इलाकों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं।
एक महीने से कर रहा था वारदातें पुलिस के अनुसार, सुजौली इलाके में पिछले करीब एक महीने से एक के बाद एक कई बच्चियां गायब हो रही थीं। ये बच्चियां आमतौर पर 10-12 घंटे बाद वापस मिल जाती थीं, इसलिए शुरुआत में पुलिस ने इन मामलों पर ज्यादा गौर नहीं किया। हालांकि, जब बच्चियों के परिजनों ने दुष्कर्म की शिकायतें दर्ज करानी शुरू कीं, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच तेज कर दी। लगभग 5 दिन पहले भी एक मासूम बच्ची सोते हुए गायब हुई थी और 10-12 घंटे बाद जब वह वापस आई, तो पुलिस ने जांच के आधार पर इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अविनाश को फिलहाल जेल भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी ऐसे जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।