Azamgarh Crime : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में झाड़-फूंक और अंधविश्वास का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में एक कथित तांत्रिक ने संतान प्राप्ति की ‘गारंटी’ देने के नाम पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई की, उसका गला दबाया और नाबदान का गंदा पानी पिला दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।
11 साल बाद भी न हुई संतान, तांत्रिक ने दी ‘गारंटी’
मृतका की पहचान तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा निवासिनी अनुराधा (35) पत्नी रंजीत यादव के रूप में हुई है। अनुराधा की शादी 2014 में हुई थी, और 11 साल बाद भी जब उन्हें कोई संतान नहीं हुई, तो परिजनों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लेने का फैसला किया। अनुराधा एक महीने से अपने मायके पहलवानपुर गांव में पिता बलिराम यादव के घर रह रही थीं। मायके के ही एक कथित तांत्रिक चंदू ने उन्हें 22 हजार रुपये लेकर संतान होने की ‘गारंटी’ दी थी।

झाड़-फूंक के नाम पर मौत
रविवार की रात चंदू ने झाड़-फूंक के नाम पर अनुराधा को न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि उसका गला भी दबाया और उसे नाबदान का गंदा पानी भी पिला दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे ऑटो से जिला अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तांत्रिक अनुराधा के शव को ऑटो से वापस घर ले आया और परिजनों से कहा कि वह बेहोश है, थोड़ी देर में होश आ जाएगा। फिर वह ऑटो लेकर कंधरापुर थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

आक्रोश और पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने तांत्रिक के घर के सामने बने मंदिर पर शव रखकर हंगामा किया और तांत्रिक व उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने रात में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते ऐसा नहीं हो सका। पूरी रात गांव में पुलिस बल तैनात रहा। सुबह किसी तरह पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्रामीणों के अनुसार, तांत्रिक चंदू काफी समय से तांत्रिक क्रियाएं करता रहा है और दूर-दूर से लोग उसके पास आते थे। उसने मां काली का एक भव्य मंदिर भी बनवाया था और अपनी मृत बहन का भी मंदिर बनवा रखा था। चंदू पहले छोटे-मोटे तौर पर काम करता था, लेकिन बाद में वह संतान प्राप्ति या भूत भगाने के नाम पर 20 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का ‘ठेका’ लेने लगा था। अनुराधा से भी उसने 22 हजार रुपये लिए थे।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि अनुराधा के परिजनों ने तांत्रिक चंदू, उसकी पत्नी और दो साथियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।