Varanasi News : वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में बीते शनिवार को हुए मारपीट और तलवारबाजी के मामले में पुलिस ने क्षत्रिय समाज की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना में राजभर और क्षत्रिय समाज के बीच खूनी संघर्ष हुआ था।
क्या है पूरा मामला?
5 जुलाई की सुबह छितौना गांव में संजय सिंह के खेत में पशु चरने को लेकर विवाद हुआ, जो जल्द ही मारपीट और तलवारबाजी में बदल गया। इस दौरान राजभर समाज के चार लोग – छोटू राजभर, भोला राजभर, राम गुलाम राजभर और सुरेंद्र राजभर घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से संजय सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए।
घटना के बाद, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर चौबेपुर थाने पहुँचे और संजय सिंह, अमित सिंह और अनुराग सहित कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में अमित और अनुराग को गिरफ्तार कर अगले ही दिन जेल भेज दिया था।
इसके बाद संजय सिंह पर नरपतपुर पीएचसी से एंबुलेंस से शहर की ओर जाते समय हमला भी किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के विरोध में करणी सेना ने पहले ही दिन मोर्चा खोल दिया था और कैबिनेट मंत्री के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया था।
अब, क्षत्रिय समाज की ओर से की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने छह नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है, जिससे इस मामले में कानूनी कार्रवाई का दायरा और बढ़ गया है।