Road Accident in Ghazipur : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बीते रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में गोरखपुर बिजली विभाग में तैनात एक एसडीओ (उपखंड अधिकारी) की कार ने सपा नेता के परिजनों को कुचल दिया। अपनी मासूम बेटी की लाश देखकर पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

कैसे हुआ हादसा?
यह हृदय विदारक घटना गाजीपुर के जंगीपुर के नसीरपुर फोरलेन चौराहे पर हुई। गोरखपुर बिजली निगम में एसडीओ के पद पर तैनात विपिन कुमार सिंह (बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भुड़ासन का निवासी) अपनी कार से बिरनो जा रहे थे। रविवार को मऊ से वनदेवी के दर्शन-पूजन कर लौट रहे सपा यूथ ब्रिगेड महासचिव जितेंद्र पाल की माँ चंद्रज्योति पाल (70), मौसेरी बहन कुंती पाल (50), भतीजी अस्मिता पाल (2) और मौसेरे भाई संजीत पाल (26) उनकी कार की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार, संजीत पाल (बलिया जिले के फेफना थानाक्षेत्र के करनी गांव निवासी) अपनी मौसी चंद्रज्योति, मौसेरी बहन कुंती पाल (बासुचक निवासी) और भतीजी अस्मिता को लेकर मऊ स्थित वनदेवी मंदिर में पूजा-पाठ के लिए गए थे। वहां से लौटते समय, नसीरपुर फोरलेन चौराहे के पास चंद्रज्योति और कुंती बाइक से उतरकर पैदल सड़क पार करने लगीं, जबकि संजीत और अस्मिता बाइक पर थे। जैसे ही सभी सड़क के बीचोंबीच पहुँचे, वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस टक्कर में चंद्रज्योति, संजीत और अस्मिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुंती गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायल कुंती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में कुंती पाल की भी मौत हो गई।

पिता का बिलखना और आरोपी एसडीओ हिरासत में
चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही सपा नेता का परिवार अस्पताल पहुँच गया। यहाँ अपनी मासूम बेटी अस्मिता की लाश देखकर जितेंद्र पाल फफक पड़े, और परिजन उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे।

हादसे के बाद एसडीओ की कार कुछ दूर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। ग्रामीणों ने चालक विपिन कुमार सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी एसडीओ को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। एसडीओ विपिन सिंह का कहना है कि उनकी जान एयरबैग खुलने की वजह से बची और उन्हें हाथ में हल्की चोट आई है।

सूचना मिलने पर एसडीएम सदर मनोज कुमार पाठक, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव भी अस्पताल पहुँचे और परिजनों को सांत्वना दी। जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जितेंद्र पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।