Varanasi News : वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमीनी गांव में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जेठ उदयनाथ ने अपने भाई की पत्नी अनीता प्रजापति (32) के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। यह वारदात घर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट-बालू का मसाला उठाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद हुई। पुलिस ने आरोपी जेठ को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, अनीता प्रजापति के पति हुबलाल प्रजापति राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। मंगलवार सुबह वह घर के अंदर की दीवार का प्लास्टर कर रहे थे और उनकी पत्नी अनीता भी काम में हाथ बंटा रही थीं। इसी दौरान हुबलाल ने अपनी पत्नी अनीता से कहा कि बड़े भाई उदयनाथ बाहर होंगे, उनसे सीमेंट-बालू का मसाला लाने के लिए कहें।
जब अनीता ने अपने जेठ उदयनाथ से मसाला लाने के लिए कहा, तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उदयनाथ ने घर के बाहर रखे एक हथौड़े से अनीता के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
हथौड़े के वार से लहूलुहान अनीता को परिजन तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, अपराह्न तीन बजे चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अनीता के परिजनों को भी दे दी गई, जिन्होंने पति हुबलाल और बड़े भाई उदयनाथ के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी उदयनाथ का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह दो साल पहले एक मानसिक चिकित्सालय में भी भर्ती था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।