Varanasi News : आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के हॉस्टल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक छात्र के मोबाइल फोन में हॉस्टल के बाथरूम में नहाते हुए छात्रों के वीडियो पाए गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने लंका थाने पहुँचकर हंगामा किया। आईआईटी प्रशासन ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उसके सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, आईआईटी बीएचयू के पीसी रे हॉस्टल के आठवें, नौवें और दसवें तल के कमरों के बाथरूम में कथित तौर पर फोन लगाकर वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। मंगलवार को आईआईटी बीएचयू के व्हाट्सएप ग्रुप में इस मामले पर बहस छिड़ गई, जब एक छात्र ने बताया कि एक अन्य छात्र के मोबाइल फोन में लड़कों के नहाने के ये वीडियो मिले हैं।
फिलहाल यह जांच का विषय है कि इन वीडियो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था या नहीं। हालांकि, आईआईटी प्रशासन ने आरोपी छात्र का मोबाइल फोन और सभी वीडियो जब्त कर लिए हैं। आईआईटी प्रशासन को दी गई लिखित शिकायत में 15 वीडियो मिलने का जिक्र है।
छात्रों का हंगामा और प्रशासन की कार्रवाई
इस घटना के सामने आते ही आईआईटी बीएचयू कैंपस में हड़कंप मच गया और छात्रों में अपने वीडियो वायरल होने का भय व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम हॉस्टल के बाहर पहुंची और आरोपी छात्र की पहचान की गई।
छात्र अधिष्ठाता ने मंगलवार शाम को ही स्टूडेंट डिसिप्लिनरी एंड पनिशमेंट कमेटी की आपात बैठक बुलाई। जिमखाना के कमेटी रूम में शाम 6:45 बजे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सभी सदस्यों, हेड या उनके नॉमिनी, चीफ प्रॉक्टर या उनके प्रतिनिधि, और एडमिन वार्डन को ईमेल भेजकर बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया। इस बैठक का मुख्य एजेंडा पीसी रे हॉस्टल में एक छात्र द्वारा सुरक्षा और निजता के हनन का मामला रहा।
अधिकारियों का बयान और जांच जारी
प्रो. संजय सिंह, चीफ प्रॉक्टर, आईआईटी बीएचयू ने बताया, “लड़कों ने कुछ हरकतें की हैं। लेकिन पूरा मामला अभी स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है। इसके बाद ही सच्चाई का पता चलेगा।”
वहीं, लंका थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने कहा, “तहरीर मिली है। बाथरूम में नहाते समय वीडियो बनाने का आरोप है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि 11 मंजिल के पीसी रे हॉस्टल में 577 कमरे हैं और यहाँ छात्रों को पढ़ाई से लेकर खेल तक की अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यह घटना कैंपस की सुरक्षा और छात्रों की निजता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।