CM Yogi Azamgarh Visit: जनसभा और पौधरोपण कार्यक्रम में होंगे शामिल, डेढ़ घंटे का होगा प्रवास

Azamgarh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को आजमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम का यह प्रवास करीब डेढ़ घंटे का होगा।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर बने हेलिपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे सीधे जनसभा स्थल पर पहुँचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद, वे पौधरोपण करेंगे और दोपहर 1.25 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। यह पौधरोपण कार्यक्रम केरमा में यूपीडा (UPEDA) की ओर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे आयोजित किया गया है।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी हेमराज मीना ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। जिले को सुरक्षा के लिहाज़ से चार सुपरजोन, 16 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील स्थलों की निगरानी और यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि मंगलवार रात से ही आजमगढ़ और आसपास के जनपदों के होटलों, ढाबों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में पाँच एडिशनल एसपी, 17 डिप्टी एसपी, 22 एसएचओ, 23 इंस्पेक्टर, 230 एसआई, आठ सीओ, 1200 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल और 70 यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, चार कंपनी पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) और एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) की टीम भी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *