Meerut News : मेरठ में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में आयोजित एक मैंगो पार्टी उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ता आमों को इस तरह ‘लूटते’ नज़र आए मानो उन्हें कोई खजाना मिल गया हो। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है, जिसमें कई लोग आमों को थैलियों और अपनी जेबों में भरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह मैंगो पार्टी स्थानीय रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मेहमानों के स्वागत में आयोजित की गई थी, जिसमें आमों की विभिन्न किस्मों की शानदार व्यवस्था की गई थी। लेकिन, जैसे ही आम परोसे गए, कुछ रालोद कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और आमों को अपनी जेबों, बैग्स और गमछों में भरकर भागने लगे। कुछ लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेज़ी से वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो पर लोग लगातार मज़ेदार टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, “ये तो आम आदमी की सच्ची तस्वीर है!” वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, “जयंत जी की पार्टी में तो आम ही खास बन गया।” यह घटना अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।