Up News: IIT BHU के मैथमेटिक्स-कंप्यूटिंग ब्रांच को मिला चौथा स्थान, AI के युग में कविता पर मंथन, आशा-संगिनी सम्मेलन और गंगा समग्र का पौधरोपण अभियान

Varanasi News: गुरुवार और शुक्रवार को वाराणसी में शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए, जिनमें आईआईटी बीएचयू की रैंकिंग, कवियों का जुटान, आशा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन और गंगा घाट पर पौधरोपण अभियान शामिल है।


IIT BHU के मैथमेटिक्स-कंप्यूटिंग ब्रांच को देश में चौथा स्थान

आईआईटी में दाखिले के लिए जोसा-2025 की चार राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। इस बार आईआईटी बीएचयू के मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग ब्रांच ने देश में चौथा स्थान हासिल किया है। देश की 12 आईआईटी में यह कोर्स पढ़ाया जाता है। आईआईटी बीएचयू में जनरल कैटेगरी में एडमिशन 1461 रैंक से शुरू होकर 1842 पर समाप्त हुए, जबकि छात्राओं के लिए कटऑफ रैंक 4466 से 5382 तक रहा। आईआईटी दिल्ली का कटऑफ रैंक 157 से 323 तक गया, जो देश में टॉप पर रहा। जोसा-2025 की पांचवीं और अंतिम राउंड की काउंसलिंग के बाद 21 जुलाई से आईआईटी बीएचयू का रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जाएगा


BHU में कविता पाठ: ‘यह समय कविता का नहीं, AI का है’

बीएचयू के एचएन त्रिपाठी सभागार में आयोजित एक कविता पाठ में देश भर से कई कवि और साहित्यकार जुटे। बीएचयू के साहित्यकार प्रो. रामाज्ञा राय शशिधर ने वर्तमान समाज और व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “यह समय कविता का नहीं, AI का है।” उन्होंने कहा कि इस समय कविता का होना मनुष्यता के लिए एक चमत्कार ही है, क्यों कि अब AI भी कुछ ही सेकंड में कविताओं की रचना कर रहा है। उन्होंने व्यंग्य भरे मुक्तक और दोहे भी पढ़े। इस कार्यक्रम में बीएचयू के महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र और सामाजिक विज्ञान संकाय के सौजन्य से कई कवियों ने स्त्री पीड़ा, जीवन में अवसाद, मौलिकता, युद्ध और स्त्री जैसे विषयों पर अपनी कविताएं पढ़ीं।


चोलापुर में आशा-संगिनी संघ सम्मेलन का आयोजन

आईसीएमआर (ICMR), एनएचएम (NHM) और सीईएल (CEL) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में आशा-संगिनी संघ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में संगिनी कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताना था। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. सी. मौर्या, चिकित्सा अधीक्षक चोलापुर डॉ. आर बी यादव, और सीईएल के संस्थापक डॉ. विश्वजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने ‘संकल्प काशी’ जैसी पहल को पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बताया और कहा कि आशाएं और संगिनियां निश्चित रूप से और सशक्त होंगी।


गंगा समग्र के पौधरोपण अभियान की शुरुआत

गंगा समग्र काशी की ओर से स्थानीय मूड़ा देव गंगा घाट पर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और माय होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवधर ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ उनसे रिश्ते भी बनाने चाहिए, क्यों कि वृक्ष और उनके पत्ते, फूल और टहनियों का सीधा ईश्वर से संबंध होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति हमेशा से पर्यावरण और जैव विविधता की पोषक रही है। “पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ,” “पौधे लगाओ-पेड़ बनाओ,” और “अविरल गंगा-निर्मल गंगा” के उद्घोष के बीच यह पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से पीपल, बरगद, पाकर, गूलर और नीम जैसे हरिशंकरी वृक्षों का अधिक से अधिक रोपण करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *