लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ साइबर धोखाधड़ी का आरोपी अर्श उर्फ हर्ष पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी पीजीआई के आकाश इन्क्लेव का निवासी है और वह फ्लाइट का इंतजार कर रहा था, तभी उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर मौका पाकर पुलिस को चकमा दे दिया।
गुजरात के व्यारा तापी जिले के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के दारोगा धीरज राघव भाई वथवार ने सरोजनीनगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
सब इंस्पेक्टर धीरज राघव के मुताबिक, आरोपी हर्ष के खिलाफ जनवरी माह में धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सर्विलांस की मदद से गुजरात पुलिस को पता चला कि आरोपी हर्ष लखनऊ के पीजीआई स्थित आकाश इन्क्लेव में रह रहा है।
इस सूचना पर धीरज राघव, एसआई केआर पटेल और सिपाही विपुल लाभ भाई के साथ आरोपी को पकड़ने लखनऊ पहुंचे। 8 जुलाई को गुजरात पुलिस ने पीजीआई पुलिस की मदद से आरोपी हर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड हासिल की।
ट्रेन का टिकट कन्फर्म न होने के कारण गुजरात पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई 142) से टिकट बुक कराया और बुधवार सुबह 6 बजे अभियुक्त अर्श उर्फ हर्ष को लेकर एयरपोर्ट पहुंची। फ्लाइट का इंतजार करते समय हर्ष ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया। इसी दौरान मौका मिलते ही आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला।
आरोपी के फरार होने के बाद गुजरात पुलिस ने तुरंत सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि आरोपी हर्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।