जयपुर, राजस्थान: आपने ‘लुटेरी दुल्हन’ की कहानियाँ तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन राजस्थान के जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ दूल्हे की होशियारी ने दुल्हन के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। यह घटना इस वक्त पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
क्या हुआ सुहागरात की रात?
यह पूरा मामला जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल थाना इलाके के भादवा गांव का है। दूल्हा बड़े ही चाव से दुल्हन को ब्याह कर लाया था, लेकिन उसे क्या पता था कि दुल्हन तो ‘लुटेरी’ निकलेगी। सुहागरात की रात दुल्हन दूल्हे को चूना लगाकर फरार होने वाली थी, तभी दूल्हे को कुछ शक हुआ। उसने तुरंत अपने दोस्तों को घर बुला लिया।
जैसे ही रात के समय दुल्हन के ‘रिश्तेदार’ उसे लेने के लिए एक गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे, दूल्हे और उसके दोस्तों ने उन्हें पकड़ लिया। फिर क्या था, दूल्हे और उसके साथियों ने उन लोगों को बंधक बना लिया और कथित तौर पर पेड़ से बांधकर उनकी जमकर धुनाई कर डाली।
पुलिस पहुंची मौके पर, दोनों पक्ष हुए मुकर
हालांकि, किसी भी पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी। लेकिन बंधक बनाए गए लोगों की चीख-पुकार इतनी तेज थी कि पुलिस खुद-ब-खुद मौके पर आ पहुंची। जब पुलिस ने दूल्हे से पूछा, तो उसने बताया, “साहब, ये मेरी दुल्हन के रिश्तेदार हैं। वो मेरे यहां सामान समेटकर इनके साथ भागने वाली थी।”
वहीं, दुल्हन ने अपने बयान में खुद को अनजान बताते हुए कहा, “ये मेरे रिश्तेदार नहीं हैं। मैं तो इन्हें जानती तक नहीं।” दिलचस्प बात यह है कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है, जिससे मामला और भी उलझ गया है।
दूल्हे की समझदारी, दुल्हन का इंकार
दूल्हे ने बताया कि उसे तभी शक हो गया था जब शादी के चंद घंटे बाद ही कोई रिश्तेदार दुल्हन को लेने आ सकता है। इसी शक के आधार पर उसने अपने दोस्तों और गांव के कुछ लोगों को अपने घर बुला लिया था। दूसरी तरफ, दुल्हन लगातार इस बात से इंकार कर रही है कि वह उन लोगों को जानती थी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पिटने वाले चार लोगों का मेडिकल करवाया है। वे इस गांव के नहीं हैं और मामला संदिग्ध लग रहा है। चूंकि किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है, फिर भी पुलिस पूरे केस पर नजर बनाए हुए है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। फिलहाल दूल्हा-दुल्हन की शादी का क्या अंजाम हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।