वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में कथित चिकित्सीय लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन करते समय डॉक्टरों की टीम से गलती से बच्चे के सिर पर ब्लेड लग गया, जिससे बहुत ज़्यादा खून बह गया और नवजात ने दम तोड़ दिया।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम फौरन अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण ही उन्होंने अपना नवजात बच्चा खो दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।