Ghazipur News: अस्पताल से फरार हुआ लूट का आरोपी, तीन सिपाही निलंबित पुलिस तलाश में जुटी

Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लूट के एक मामले में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश अस्पताल से फरार हो गया। आरोपी की निगरानी के लिए सिपाही भी तैनात थे, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।

सर्राफा व्यापारी से लूट के आरोप में गिरफ्तार किए गए शिवम चौहान उर्फ परमहंस नाम का यह बंदी बीती देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू कर दी है और इसके लिए कई टीमें लगाई गई हैं। इस लापरवाही के चलते बदमाश की निगरानी में तैनात तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। शहर कोतवाली में इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

कौन है यह बदमाश और क्या है मामला?

मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का रहने वाला शिवम चौहान उर्फ परमहंस एक शातिर अपराधी है, जिस पर 10 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उस पर रानीपुर थाने में धारा 120B, 392, 411, 307 और 504 के तहत मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, शहर कोतवाली और सरायलखन्सी थानों में भी उस पर लूट, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। जंगीपुर थाने में भी वह लूट और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था।

यह मामला 8 जुलाई, 2025 को जंगीपुर और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ा है। उस दिन पुलिस ने हंसराजपुर बाजार के नवपुरा मोड़ स्थित एक आभूषण की दुकान से चांदी के आभूषण लूटने के आरोप में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इन्हीं में से एक बदमाश शिवम था, जिसके पैर में गोली लगी थी और तभी से वह मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में इलाज करा रहा था।

लूट की पूरी वारदात

8 जुलाई को दुल्लहपुर थाना के छपरी गांव निवासी राजा चौहान, मऊ के रानीपुर थाना के चैनपुर गांव निवासी शिवम चौहान उर्फ परमहंस और एक अन्य बदमाश ने मिलकर हंसराजपुर बाजार में शुभम वर्मा की आभूषण की दुकान को निशाना बनाया था। शाम के समय बाइक पर सवार तीन लुटेरे दुकान पर पहुँचे। दो युवक अंदर घुस गए, जबकि तीसरा बाइक स्टार्ट करके बाहर बैठा रहा।

दुकान में घुसे बदमाशों ने शुभम वर्मा से सोने के लॉकेट दिखाने को कहा। जब शुभम को संदेह हुआ और उसने लॉकेट न होने की बात कही, तो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर तिजोरी में रखा सोने-चांदी से भरा झोला छीन लिया। वे ऊपर की अलमारी से भी गहने जेब में भरने लगे। लूट के बाद जैसे ही वे भागने लगे, दुकानदार शुभम ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश का गमछा पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घबराकर लुटेरे आभूषण से भरा झोला छोड़कर फरार हो गए, हालांकि वे लगभग 500 ग्राम चांदी के गहने लूट ले गए थे।

12 घंटे के अंदर मुठभेड़ में हुई थी गिरफ्तारी

जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ मदारपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें मोहम्मदपुर की तरफ से बिना हेलमेट के तीन संदिग्ध बाइक सवार आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे बघोल की तरफ भागने लगे। जंगीपुर थानाध्यक्ष ने पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद बिरनो थानाध्यक्ष ने भी अपनी टीम के साथ घेराबंदी की।

बघोल पुलिया पर खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से दो राउंड फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया था, जहाँ से शिवम फरार हो गया।

पुलिस का बयान

एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है और कई टीमें लगाई गई हैं, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि निगरानी में लगे तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *