Varanasi News : वाराणसी जिला कारागार में शनिवार को एक बंदी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसने चुपचाप एक चम्मच को धारदार बनाकर अपनी गर्दन काट ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव का निवासी शुग्गन (23), जिसे बीते 6 जुलाई को अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में शिवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उसी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
सूत्रों के अनुसार, शुग्गन ने बैरक में चुपचाप चम्मच को दीवार से घिसकर धारदार बनाया। फिर बैरक में एकांत माहौल देखकर उसने अपनी गर्दन रेत ली। आसपास मौजूद अन्य बंदियों ने जब उसे लहूलुहान हालत में बैरक में गिरा देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया। बंदी रक्षक तुरंत मौके पर पहुँचे और शुग्गन को गंभीर हालत में इलाज के लिए कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
जेल प्रशासन ने बताया है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शुग्गन ने यह कदम क्यों उठाया। उसकी मानसिक स्वास्थ्य स्थिति की भी जाँच की जा रही है और संबंधित बैरक के अन्य बंदियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।