वाराणसी: वाराणसी में अवैध निर्माण का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है, और इस बार सीधा आरोप वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) और पुलिस की मिलीभगत पर लगा है। सामाजिक संस्था ‘प्रबुद्धजन काशी न्यास’ के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह गौतम ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर इस पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. गौतम ने अपने पत्र में शिकायत की है कि नवंबर 2024 से ही लगातार आईजीआरएस (IGRS) के माध्यम से RL हुंडई शोरूम के ऊपर हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में शिकायतें की जा रही हैं। यह निर्माण वाराणसी विकास प्राधिकरण से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हो रहा है।
शिकायत के बाद, प्राधिकरण ने इस निर्माण को अवैध पाया और इसे सील कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सील होने और पुलिस निगरानी के बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी रहा।
अप्रैल माह में आई तेज़ आंधी और बारिश के कारण इस अवैध निर्माण की एक दीवार सड़क पर ढह गई, जिससे इसकी अवैधता और भी स्पष्ट हो गई। इस घटना के बाद, शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त कैंट, वाराणसी द्वारा जांच भी की गई थी और प्रभारी निरीक्षक कैंट को निर्माण की निगरानी के लिए कहा गया था। इसके बावजूद, डॉ. गौतम का कहना है कि निर्माण कार्य निरंतर जारी है।
डॉ. संजय सिंह गौतम ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि VDA और पुलिस की इस तरह की मिलीभगत से न केवल कानून-व्यवस्था का मज़ाक उड़ रहा है, बल्कि यह सीधे तौर पर शासन की छवि पर भी धब्बा लगा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की अपील की है।