UP Accident News: आजमगढ़ जिले में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार-मेंहनगर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नगरइया जहानपुर गांव के संतोष (28) अपनी स्कॉर्पियो से गांव के दोस्त गोविंद यादव (22), परशुरामपुर गांव निवासी मुनीब यादव (22) और रसूलपुर माफी गांव निवासी बबलू (20) के साथ मेंहनगर के जाफरपुर किसी काम से गए थे। काम खत्म कर जब वे दोपहर करीब दो बजे चेवारिया के पास से घर लौट रहे थे, तभी अचानक उनके वाहन के सामने एक नीलगाय आ गई।
नीलगाय को बचाने की कोशिश में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो सीधे सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मौके पर ही गोविंद यादव और मुनीब यादव ने दम तोड़ दिया।

दो घायल, अस्पताल रेफर
हादसे में स्कॉर्पियो चला रहे संतोष और बबलू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को मोहम्मदपुर पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें तुरंत ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी बसंत लाल ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो किसकी थी। इस दर्दनाक हादसे से दोनों मृतक युवकों के परिवारों में गहरा मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक मुनीब यादव का विवाह मात्र 11 महीने पहले ही हुआ था, जिससे उनके परिवार का दुख और भी बढ़ गया है।