चन्दौली: अलीनगर पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई, 68.67 लीटर अवैध शराब के साथ 11 तस्कर गिरफ्तार
चन्दौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम लगाने और इसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनंत चंद्रशेखर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम और RPF टीम ने 14 जुलाई 2025 को संयुक्त कार्रवाई की।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सोमवार रात करीब 1:20 बजे लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 68.67 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद अवैध शराब का विवरण:
- 90 बोतल आफ्टर डार्क अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 ML)
- 17 बोतल रॉयल स्टैग शराब (प्रत्येक 750 ML)
- 02 बोतल सिग्नेचर अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 750 ML)
- 113 पीस 8PM टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 ML)
- 41 पीस ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 ML)
- 21 बोतल बीयर गॉडफादर अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 500 ML)
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
गिरफ्तार किए गए सभी 11 अभियुक्त बिहार के विभिन्न जिलों से संबंध रखते हैं:
- प्रियांशु कुमार पुत्र धीरेन्द्र कुमार मंडल, निवासी कन्दपुर, थाना नया रामनगर, जिला मुंगेर (बिहार)
- राकेश कुमार पुत्र छोटन मंडल, निवासी कन्तपुर, थाना नया रामनगर, जिला मुंगेर (बिहार)
- चनारीक राय पुत्र सुमिनतर राय, निवासी वार्ड नं. 11, नगर गाँवा, थाना राघोपुर, जिला वैशाली (बिहार)
- साहिल कुमार पुत्र स्व. कन्हैया महतो, निवासी नेऊरा बाजार, वार्ड नं. 07, थाना बिहटा, जिला पटना (बिहार)
- रवि कुमार पुत्र रामअवतार मोची, निवासी नेउरा बाजार, वार्ड नं. 07, थाना बिहटा, जिला पटना (बिहार)
- सागर कुमार पुत्र सखीचंद्र दास, निवासी नौआगरही अम्बेडकरनगर, थाना नया रामनगर, जिला मुंगेर (बिहार)
- जीवन कुमार पुत्र आमिर चंद्र मंडल, निवासी वार्ड नं. 08, गढ़ी नया टोला, नौआगढ़ी, थाना नया रामनगर, जिला मुंगेर (बिहार)
- भोला प्रसाद पुत्र स्व. घुरुल प्रसाद, निवासी वार्ड नं. 23, लंकू महादेव की गली, थाना डुमराव, जिला बक्सर (बिहार)
- शम्भू कुमार पुत्र त्रिवेणी पासवान, निवासी फत्तेहपुर, थाना बेलछी, जिला पटना (बिहार)
- मुन्ना कुमार पुत्र रामशरण राम, निवासी तुलसीगढ़, थाना चण्डी, जिला नालन्दा (बिहार)
- श्रीओमकुमार पुत्र स्व. रमेश सिंह, निवासी मैनपुरा, थाना फुलवारी शरीफ, जिला पटना (बिहार)
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर, थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 293/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।