चंदौली: पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में और मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के तहत चलाए जा रहे “ऑपरेशन बचपन अभियान” को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर से 3 नाबालिग बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया है।
अभियान का विवरण
यह कार्रवाई 15 जुलाई 2025 को की गई। एएचटीयू (एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम, जिसमें निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राम जी घुसिया, इन्द्रजीत सिंह (जिला समन्वयक चंदौली), अनुराधा वर्मा (डीसीपीयू चंदौली) और चेतन श्रीवास्तव (चा० हे० ला० चंदौली) शामिल थे, ने रेलवे स्टेशन पीडीडीयू नगर पर बाल भिक्षावृत्ति करते हुए इन बच्चों को पाया।
टीम ने तत्काल इन बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया और उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार, इन बच्चों को बाल शिशु गृह को सुपुर्द कर दिया गया है, ताकि उनके भविष्य और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
यह अभियान बच्चों को शोषण से बचाने और उन्हें एक बेहतर जीवन प्रदान करने के चंदौली पुलिस के प्रयासों का हिस्सा है।
क्या आप “ऑपरेशन बचपन” अभियान के बारे में या बच्चों के अधिकारों से जुड़े किसी अन्य समाचार के बारे में और जानना चाहेंगे?