वाराणसी, उत्तर प्रदेश: चोलापुर में नव-नियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक के सामने ही चोरों ने पुलिस को एक तरह से “सलामी” दी है। स्थानीय पुलिस गश्त में व्यस्त रही और चोर अपनी घटनाओं को अंजाम देने में मस्त रहे। ताज़ा मामला चोलापुर के टिसौरा गाँव का है, जहाँ एक ज्वेलरी की दुकान में चौथी बार चोरी का प्रयास किया गया।
गलत कमरे में लगाई सेंध, जेवरात बचे
जानकारी के अनुसार, टिसौरा स्थित ज्वेलरी की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने दुकान के बगल वाले गलत कमरे में सेंध लगा दी, जिसके कारण दुकान के भीतर रखे कीमती जेवरात सुरक्षित बच गए।
अभी तक इस घटना की कोई औपचारिक सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। यह घटना चोलापुर में चोरों के बढ़ते हौसलों और स्थानीय पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े करती है।