पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर दौरे से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। वे क्षेत्र की विभिन्न विकास समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को काली पट्टी बांधकर ज्ञापन देने की योजना बना रहे थे।
सपा नेता ने कई अहम मुद्दों को उठाया था, जिनमें पिछले 11 वर्षों से अधूरी पड़ी इकौनी हॉस्पिटल, बाबुरी हॉस्पिटल और महादेव पंप कैनाल परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, बढ़िया बहादुरपुर, चुरहट सेमरा और सतपोखरी गांवों में गंभीर जल निकासी की समस्या भी एक बड़ा मुद्दा है।
उन्होंने यह भी बताया कि मोहनसराय से मुगलसराय तक प्रस्तावित सिक्स लेन और फोर लेन का निर्माण कार्य रुका हुआ है, और नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में बना भोगवार हॉस्पिटल भी जर्जर स्थिति में है, जिसके चालू होने से 15-20 किलोमीटर के दायरे के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकती हैं।
क्षेत्र में किसानों को खाद, बीज और सिंचाई की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुलहीपुर, सतपोखरी, मठिया चौराहा और कटेसर धनी बस्ती में पानी निकासी की व्यवस्था खराब है, और मिल्कीपुर के लोगों को कब्रगाह के नाम पर विस्थापित किया जा रहा है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि मोहनसराय से मुगलसराय होते हुए गोधना मोड़ तक का कार्य प्लान पास होने के बावजूद अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इन सभी मुद्दों को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान बाबू लाल यादव के साथ प्रेम तिवारी, कमलेश यादव, अखिलेश यादव, इजरायलवारसी, निरंजन यादव, मंटू यादव, अंतू यादव, हीरू, संदीप, रामनाथ यादव, भानु यादव और सुरेश कुमार सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।