दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन मिली बम की धमकी, केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन बुधवार को द्वारका, वसंत कुंज, हौज़ खास, पश्चिम विहार और लोधी एस्टेट स्थित पांच स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन लगातार मिल रही धमकियों से दिल्ली के बच्चे और अभिभावक खौफ में हैं, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है।


अरविंद केजरीवाल और AAP का BJP पर हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की सरकार को कोई चिंता ही नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया, “दिल्ली में चार-चार इंजन वाली सरकारें क्या कर रही हैं?”

AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के अन्य कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार के खिलाफ एक प्रकार से मुहिम छेड़ दी है।

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा, “प्राइवेट स्कूलों के लिए बम से उड़ाने की लगातार धमकियों वाले ई-मेल आते हैं। सुबह-सुबह पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आते हैं और अपने दफ्तर पहुंचे ही होते हैं कि स्कूल से पैनिक कॉल आनी शुरू हो जाती है कि आप अपने बच्चों को वापस घर ले जाएं।” उन्होंने आगे कहा कि “क्या केंद्र सरकार की ड्यूटी नहीं है? एक वक्त तो बीजेपी कहती थी कि स्विस बैंकों से कालाधन भी लेकर आ जाएगी। अब बीजेपी सरकार से एक बदमाश नहीं पकड़ा जा रहा है, जो एक देश से रोज़ ई-मेल करके हज़ारों लोगों में पैनिक फैला रहा है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि इतने हाई टेक्नोलॉजी वाले युग में देश की सरकार पूरी तरह से असहाय है।”

सौरभ भारद्वाज ने X (पहले ट्विटर) पर कहा कि बुधवार को भी दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को धमकी मिली। “पैरेंट्स को स्कूल से बच्चे ले जाने के मैसेज आए हैं, सब जगह अफरा-तफरी मच गई। अब बच्चों को घर ले जाने के लिए पैनिक मचा हुआ है। क्या व्यवस्था और प्रशासन ऐसे ही चलेगा?”


मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल

आप के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सरकार की खामोशी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “ऐसी धमकियों से लाखों परिवार सदमे में आ जाते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि हर महीने मिल रही धमकियों के बाद भी ना तो कोई पकड़ा गया और ना सरकार ने इस पर कोई जवाब दिया।” उन्होंने पूछा, “क्या सारा खुफिया तंत्र फेल हो गया है? क्या सारा खुफिया एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर नज़र रखने के लिए और झूठा केस लगाने के काम में ही व्यस्त हैं?”

सिसोदिया ने बीजेपी सरकार से निवेदन किया कि “कृपया खुफिया तंत्र के कुछ लोगों को विपक्ष के नेताओं के पीछे से हटाइए और पता लगाइए कि बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाने की यह धमकियां कौन दे रहा है?”

पुलिस ने बताया है कि ये ई-मेल रूस से आ रहे हैं, लेकिन विपक्ष का कहना है कि सिर्फ यह कहकर सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं बच सकती और दोषियों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *