महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के विरोध में वाराणसी में सपा का प्रदर्शन, राज और उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में आज वाराणसी के शास्त्रीघाट, वरुणापुल पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका गया।


“भाषा के आधार पर हिंसा से देश में फैलेगी अराजकता”

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी “यूथ ब्रिगेड” के राष्ट्रीय सचिव ज़ीशान अंसारी ने कहा, “जिस प्रकार महाराष्ट्र में हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों पर हमले और अत्याचार किए जा रहे हैं, यह बेहद ही घटिया और नीच कृत्य है जो राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे की कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसी तरह भाषा के आधार पर हिंसा होती रही तो देश में अराजकता फैल जाएगी।

अंसारी ने आगे कहा कि पूरे महाराष्ट्र में हिंदी पट्टी के लोग अपनी आजीविका जुटाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, और यदि ये मेहनतकश लोग महाराष्ट्र छोड़कर चले गए तो पूरा महाराष्ट्र ठप हो जाएगा। उन्होंने फिल्मी जगत का उदाहरण देते हुए कहा, “पूरा फिल्म जगत हिंदी फिल्म व हिंदी धारावाहिक ही बनाता है। अगर उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे की हिम्मत है तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भी महाराष्ट्र से बाहर निकाल कर दिखाएं।”

ज़ीशान अंसारी ने सरकार से इन घटनाओं पर ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों चुप्पी साधे हुए तमाशबीन बनी हुई हैं, जिससे जनता और देश के लोगों को लगने लगा है कि इन घटनाओं के पीछे भाजपा का कोई षड्यंत्र तो नहीं है, और भाजपा महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी चुनाव व बिहार चुनाव में इसका लाभ उठाना चाहती है।


“शिवसेना व मनसे गुंडों की पार्टी है”

समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी शुभम सेठ गोलू ने शिवसेना और मनसे को “गुंडों की पार्टी” बताते हुए कहा कि इसके सरगना उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार व गृह मंत्रालय से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने और राज्य सरकार को सख्त निर्देश देने का निवेदन किया। गोलू ने कहा कि यदि उसके बाद भी स्थिति नहीं संभलती तो राज्य सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमरेन्द्र पांडेय, आलोक सौरभ, उरूज़ रफी, रितेश गुप्ता, अमित कुमार, कैफ, रजत, परवेज़, वीरेंद्र, शमशाद आदि सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *