मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश: मिर्ज़ापुर ज़िले के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेलियागंज में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान सूचना मिलने पर झगड़ा सुलझाने पहुँची पुलिस टीम को भी हमलावरों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी और मारपीट की।
यह घटना शहर के बीचों-बीच हुई, जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 पीआरबी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) टीम मौके पर पहुँची।
पुलिसकर्मियों ने जब झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो उपद्रवी उनके साथ भी मारपीट करने लगे। पुलिस ने बाद में स्थिति को संभाला और मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से इलाक़े में हड़कंप मच गया है।