UP Uttar pardesh News: समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर बने एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य

वाराणसी: समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर अहमद को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय ने अगले दो वर्षों के लिए उन्हें इस महत्वपूर्ण समिति में शामिल किया है।

इस नई जिम्मेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए, मोहम्मद जुबैर ने कहा कि यह उनकी समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा और सेवा भाव का ही परिणाम है। उन्होंने मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया।

मोहम्मद जुबैर अहमद की इस नियुक्ति पर सांसद प्रिया सरोज, वरिष्ठ विधायक तूफानी सरोज, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, रहीम शेख, नौशाद खान, सुमित शाह, कामिल हाशमी, बाबू अंसारी, असीम गनी, वली मोहम्मद, गोलू पटेल, सुहैल खान, जावेद खान, शानू सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *