वाराणसी: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की जलीलपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले चौरहट गांव में स्थित एक देसी शराब के ठेके पर मंगलवार सुबह एक बार फिर हिंसक घटना सामने आई है। ओवररेटिंग (तय दाम से अधिक कीमत वसूलने) को लेकर हुए विवाद में एक युवक को दुकान के अंदर बंद कर बेरहमी से पीटा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने शराब के अधिक दाम लिए जाने का विरोध किया था, जिसके बाद दुकान पर मौजूद कर्मचारियों से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक को दुकान के अंदर खींच लिया गया, उसे बंद कर दिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
स्थानीय लोगों के आरोप और विभाग पर सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह देसी शराब का ठेका लंबे समय से ओवररेटिंग और अवैध बिक्री का अड्डा बना हुआ है। उनका कहना है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यहाँ चौबीसों घंटे शराब बेची जाती है और ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जाते हैं।
करीब एक वर्ष पहले भी इसी ठेके पर मारपीट की एक घटना हुई थी, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी। इसके बावजूद, स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो ठेके की निगरानी बढ़ाई गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई। उनका कहना है कि विभाग ने शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी है, जिससे क्षेत्र में असंतोष और भय का माहौल बना हुआ है।
इस मामले पर जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने कहा है कि घटना की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना पर आपकी क्या राय है? क्या आपको लगता है कि ऐसे मामलों में आबकारी विभाग को और अधिक सक्रिय होना चाहिए?