मुगलसराय, वाराणसी: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई सट्टी न्यू महाल के रहने वाले 30 वर्षीय अंकुर गुप्ता ने गुजरात में अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेम विवाह और वैवाहिक कलह की कहानी
अंकुर गुप्ता ने करीब 8 साल पहले असम की सन्नी कुमारी से प्रेम विवाह किया था। सन्नी कुमारी उस समय मुगलसराय रेल मंडल के तत्कालीन डीआरएम के आवास पर घरेलू कार्य करती थीं। विवाह के बाद दंपति को एक बेटा हुआ।

कुछ समय बाद अंकुर और सन्नी के बीच अनबन शुरू हो गई, और छह महीने पहले उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद अंकुर अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ गुजरात चले गए, जहां वह अपने पिता के साथ एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। वहीं, उनकी पूर्व पत्नी दिल्ली में रह रही थीं।

घटना और परिवार का आरोप
सोमवार को अंकुर गुप्ता और उनके बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार सुबह करीब 8 बजे दोनों के शव गुजरात से उनके घर मुगलसराय पहुंचे। गुजरात पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
हालांकि, मृतक के परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।