पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू): यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। RPF पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने 14 जुलाई, 2025 की रात करीब 4:15 बजे रेलवे यार्ड में एक व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा।
चोर की पहचान और बरामदगी
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम समीर कुमार गोंड, पुत्र आर्यन प्रसाद, निवासी सैदपुर चकिया, थाना इलिया, जिला चंदौली (उत्तर प्रदेश) बताया। उसके कब्जे से इन्फिनिक्स कंपनी का एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ करने पर समीर ने स्वीकार किया कि वह यह मोबाइल ट्रेन से चोरी कर भाग रहा था।
आगे की कार्रवाई
RPF की टीम ने मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए समीर कुमार गोंड को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए राजकीय रेल थाना/डीडीयू को सौंप दिया। राजकीय रेल थाना डीडीयू ने पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की है।
RPF द्वारा की गई इस कार्रवाई पर आपकी क्या राय है?