Chandauli News: चंदौली में सपा नेता लाल बिहारी यादव का भव्य स्वागत, मृतक परिवार को दी आर्थिक सहायता

डीडीयू नगर, चंदौली: समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और शिक्षक एमएलसी, विधान परिषद में प्रतिपादन के नेता लाल बिहारी यादव का आज नेगुरा जाते समय चकिया-चंदौली तिराहे पर भव्य स्वागत किया गया। बाबूलाल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक गंजी प्रसाद की विशालकाय प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।


पीड़ित परिवार से मिले, आर्थिक सहायता दी

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लाल बिहारी यादव नागुरा गांव में हुई एक घटना में मृतक व्यक्ति के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।


भाजपा सरकार पर साधा निशाना

इस अवसर पर लाल बिहारी यादव ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा:

  • “भाजपा शासन में पांच हजार विद्यालयों को बंद कर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने के लिए भाजपा सरकार कुचक्र चला रही है।”
  • “रोजगार के अभाव में नवयुवक भटक रहे हैं और महिलाओं के साथ घृणित कार्य किए जा रहे हैं।”
  • “वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।”

इस दौरान पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव, पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान, संतोष यादव, औसाफ अहमद, बैजनाथ यादव, तेजबली यादव, अनिल दाड़ी, रामनाथ, सुरेंद्र, कपिल, बबलू, कैलाश सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *