संभल, उत्तर प्रदेश: संभल जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहाँ दो बच्चों की मां ने अपने पति को धोखा देकर, अपनी उम्र से 20 साल छोटे एक युवक से संबंध बनाए और फिर उससे शादी भी कर ली। जब पति उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचा, तो पत्नी की मांग में किसी और के नाम का सिंदूर देखकर वह दंग रह गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, संभल के असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां का मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के भैंडी फरीदपुर गांव के एक युवक से अफेयर चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनकी दोस्ती फेसबुक के ज़रिए हुई थी। शुरुआत में दोनों फोन पर बातें करते थे, फिर कई बार मुरादाबाद में मिले भी। युवक ने महिला से शादी कर अपने साथ घर ले जाने की बात कही, जिस पर महिला ने अपने बच्चों को साथ लाने की शर्त रखी, जिसे युवक ने मान लिया।
करीब 10 दिन पहले, महिला अपनी 16 वर्षीय और 13 वर्षीय दो बेटियों को साथ लेकर छजलैट स्थित प्रेमी के घर पहुंच गई। यही नहीं, उसने उम्र में काफी छोटे उस युवक से शादी भी कर ली।
पति के सामने पत्नी का इनकार
जब महिला का पति उसे खोजते-खोजते अपनी मां के साथ वहां पहुंचा, तो अपनी पत्नी का रूप देखकर दंग रह गया। पत्नी की मांग में सिंदूर तो था, मगर किसी और के नाम का। पति और सास ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की और घर वापस चलने को कहा, यहाँ तक कि पति ने उसे माफ करने की बात भी कही। लेकिन महिला ने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा, “मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी। अब से यही मेरा पति है। इसी के साथ मैं और मेरे दोनों बच्चे रहेंगे।”
थाने में विवाद और महिला का फैसला
बाद में, महिला अपने प्रेमी और दोनों बच्चियों के साथ थाने पहुंच गई, जहां देर शाम तक विवाद चलता रहा। महिला के परिजन भी संभल से छजलैट पहुंच गए, लेकिन विवाहिता ने वापस जाने से इनकार कर दिया। आखिरकार, वह अपने प्रेमी और दो बेटियों के साथ वापस उसी के घर चली गई। थक हारकर पति और सास को वापस लौटना पड़ा। इस अनोखे मामले की चर्चा पूरे इलाके में खूब हो रही है।