UP News: सावन में कांवड़ियों के लिए रेलवे का विशेष इंतजाम: DDU समेत कई स्टेशनों पर सात्विक भोजन, 36 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

हाजीपुर, बिहार: सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों की सुविधा के लिए पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन ने खास व्यवस्था की है। देवघर जाने वाले शिव भक्तों के लिए 36 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन पर कांवड़ियों को बिना लहसुन-प्याज का सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जसीडीह स्टेशन पर 6 से अधिक ट्रेनों का ठहराव समय बढ़ाया गया है, और सुल्तानगंज स्टेशन पर 4 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों को स्टॉपेज दिया गया है।

डीआरएम उदय सिंह मीना ने बताया कि डेहरी ऑन सोन, सासाराम और गया स्टेशनों पर भी कांवड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम (ATVM) और मोबाइल ऐप्स से टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

जो शिव भक्त काशी के बाबा विश्वनाथ और देवघर के बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है। रेल सुरक्षा बल (RPF) के दस्ते ट्रेनों की कड़ी निगरानी करेंगे और आपातकालीन चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *