
संवाददाता ब्रजेश मेहर की रिपोर्ट : देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए सावन का पहला सोमवार अत्यंत पावन और महत्वपूर्ण होता है। इस शुभ अवसर पर, फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भोजपुरी बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ रिलीज किया है। इस गीत को भोजपुरी की जानी-मानी गायिका शिवानी सिंह ने अपनी सुरीली आवाज दी है, जबकि वीडियो में टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी की है।
यह गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं को खूब पसंद आ रही है, वहीं माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह रही हैं।

गाने का वीडियो: वीडियो में माही श्रीवास्तव एक पीली साड़ी पहने, पूजा की थाली लिए शिवजी की पूजा करने जाती हुई दिख रही हैं। वह अपनी सखियों के सवाल का जवाब देते हुए गाती हैं: ‘भंगियां धतुरवा बेल के पतइया लेके करीले जल ढारी ये सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी, नीमन मिली घरवा, नीमन मिली वरवा, अभी ले बानी कुँवारी सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी…’
लिंक: सइयाँ ला सोमवारी
इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार को धन्यवाद दिया और श्रोताओं से प्यार और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की। वहीं, माही श्रीवास्तव ने सावन के पहले सोमवार की बधाई देते हुए अपने फैंस और ऑडियंस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोमवारी व्रत पर आधारित यह गीत बहुत प्यारा बना है और इसमें परफॉर्म करके उन्हें बहुत अच्छा लगा।
गीत से जुड़ी टीम:
- निर्माता: रत्नाकर कुमार (वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स)
- गायक: शिवानी सिंह
- अभिनय: माही श्रीवास्तव
- गीतकार: कृष्णा बेदर्दी
- संगीतकार: विक्की वॉक्स
- पीआरओ: ब्रजेश मेहर
- वीडियो डायरेक्टर: गोल्डी जायसवाल
- डीओपी: राजन वर्मा
- कोरियोग्राफर: सनी सोनकर
- एडिटर: आलोक गुप्ता
- डीआई: रोहित सिंह
- प्रोडक्शन: पंकज सोनी
इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। यह गीत सावन के पावन अवसर पर शिव भक्तों के बीच खूब धूम मचा रहा है।
इस गाने का नाम क्या है और यह किसने गाया है? इसमें कौन सी अभिनेत्री हैं?
Saiya La Somari #Shivani Singh #Mahi Shrivastava | सईया ला सोमवारी #Bhojpuri #Bolbamsong #sawangeetWorldwide Records Bhojpuri Opens in a new window Song : Saiya La Somari Make Reels : https://www.instagram.com/reels/audio/514482021755344 Singer : Shivani Singh Feat : Mahi Shrivastava