UP: खूंखार जानवर ने नोच-नोच कर मार डालीं चार बकरियां, गांव में दहशत तेंदुआ या कुछ और? वन विभाग जांच में जुटा

Sonbhadra News : सोनभद्र जिले के बघाडू रेंज के तुर्रीडीह गांव में शनिवार देर रात एक खूंखार जंगली जानवर के हमले से हड़कंप मच गया। इस हिंसक हमले में चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती बकरी को जानवर अपने साथ जंगल की ओर ले गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण इसे तेंदुए का हमला बता रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।


रात के अंधेरे में जानवर ने किया हमला

तुर्रीडीह गांव निवासी मेर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण उन्होंने अपनी 13 बकरियों को घर के अंदर बांस के दरवाजे से बंद कर रखा था। देर रात करीब 1 बजे जब बारिश रुकी, तो एक जंगली जानवर बांस का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आया। उसने बकरियों को घर से बाहर खदेड़ा और करीब 100 मीटर दूर ले जाकर उन पर हमला कर दिया।

हमले में तीन बकरियों और एक बकरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती बकरी को वह उठाकर भाग गया। घटना के समय पशुओं की चीख-पुकार से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मेर सिंह की पत्नी मानकुंवर ने बताया कि जानवरों में हुई हलचल से ही परिवार को इस घटना का पता चला।


वन विभाग की टीम मौके पर, पंजे के निशान तलाश रही

घटना की जानकारी मिलते ही रेंजर सरिता गौतम के नेतृत्व में वन दरोगा विशाल कुमार, साजिद हुसैन, गुंजन पांडेय, नेहा त्रिपाठी, लेखपाल अभिषेक पांडेय और उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रुद्रेश यादव की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पशु चिकित्सक दल ने मृत बकरियों का पोस्टमार्टम कराया और शवों को कब्जे में ले लिया।

डॉ. रुद्रेश यादव ने बताया कि यह हमला किसी जंगली जानवर का ही है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह तेंदुआ है या कोई अन्य हिंसक वन्य जीव। उन्होंने बताया कि मोरम और गीली मिट्टी के कारण जानवर के पंजे के निशान स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है।


गांव में डर का माहौल, ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह

ग्राम प्रधान विदवंत घसिया और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। रेंजर सरिता गौतम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह किसी हिंसक वन्य जीव का हमला ही लग रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक रहने, रात में अकेले बाहर न निकलने और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।

वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से किसी भी जंगली जानवर की गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने को कहा है। हमलावर जानवर की पहचान होने के बाद ही आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *