UP Crime : जौनपुर में मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद तीन चोर गिरफ्तार 85 पीतल के घंटे बरामद

Jaunpur News : जौनपुर पुलिस ने मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बुधवार भोर में तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बारा नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 85 पीतल के घंटे सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।


कैसे हुई गिरफ्तारी?

एडिशनल एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की भोर में सुजानगंज, एसओजी, तेजीबाजार और खुटहन थाना की संयुक्त टीम सुजानगंज थाना के ग्राम बारा नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पांच बदमाश एक पिकअप गाड़ी में आते दिखे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश बृजेश गौतम (निवासी कोटिला मुरादपुर, बदलापुर) के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। इसके अलावा, पप्पू उर्फ प्यारे लाल (निवासी नरवारी, थाना आसपुर देवसरा) और चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव (निवासी थाना कोईरीपुर, थाना चांदा, सुल्तानपुर) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उनके दो साथी रिंकू पंडित उर्फ भीम दुबे उर्फ दीपक (निवासी ग्राम पिलकिछा, थाना खुटहन, जौनपुर) और अरुण उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा (निवासी बरचौली (रामगंज), थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़) फरार होने में कामयाब रहे।


बरामदगी और आपराधिक इतिहास

घायल बदमाश बृजेश गौतम को सीएचसी सुजानगंज ले जाया गया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का मुख्य सरगना बृजेश गौतम है, जिसके खिलाफ कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मैजिक गाड़ी, एक बाइक, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन, मंदिरों से चोरी किए गए 85 पीतल के घंटे और ₹2800 नकद बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने दो अन्य फरार साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *