Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अपराध का एक और दुस्साहसिक मामला सामने आया है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरिया मोड़ पर शुक्रवार दोपहर को एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को दिनदहाड़े निशाना बनाया गया। तीन बाइक सवार बदमाशों ने खुलेआम कर्मचारी से मारपीट कर उसका बैग छीन लिया, और फरार हो गए।
क्या हुआ?
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। गाजीपुर के जमानिया निवासी दीपक कुमार गौतम (27), जो ‘क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण’ नामक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, अपनी रोजाना की ड्यूटी पर थे। वह रेवती थाना क्षेत्र के दो गांवों से ऋण की साप्ताहिक किश्तें वसूल कर बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के कुसौरा गांव पहुंचे थे। वहां से कलेक्शन करने के बाद जब वह छोटकी सेरिया गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी यह वारदात हुई।
मुंह पर गमछा बांधे हुए तीन बाइक सवार युवकों ने दीपक को ओवरटेक कर रोक लिया। इससे पहले कि दीपक कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उनके सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया। इस हमले से दीपक वहीं गिर पड़े। बदमाशों ने तुरंत उनका बैग छीन लिया, जिसमें ₹42,948 नकद, कंपनी का एक टैब और उनका मोबाइल फोन था। लूटपाट के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना को पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने देखा। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची और बांसडीह इंस्पेक्टर संजय सिंह को सूचित किया।
इसके बाद, क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। कोतवाली बांसडीह, बांसडीहरोड और सहतवार थाने की फोर्स के साथ-साथ एसओजी (SOG) और सर्विलांस टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित दीपक गौतम से पूछताछ की।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूरे जनपद में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बदमाशों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इस मामले में बांसडीह थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ प्रभात कुमार ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और स्थिति स्पष्ट होगी।
इस घटना ने एक बार फिर दिनदहाड़े होने वाली आपराधिक वारदातों पर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाई जाए और आम जनता में सुरक्षा की भावना बहाल की जाए।