Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ प्रयागराज के एक प्रेमी जोड़े ने जिगना थाना क्षेत्र में ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के बाद जब परिजनों से बात की गई, तो दोनों के परिवारों ने दावा किया कि उन्हें शुभम और अंजली के साथ रहने पर कोई आपत्ति नहीं थी।
क्या है पूरा मामला?
यह दुखद घटना शुक्रवार रात जिगना थाना क्षेत्र के चडेरू चौकठा के पास डाउनलाइन रेल पटरी पर हुई। प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के महेवाकला गांव निवासी 23 वर्षीय शुभम सोनकर और चकडीहा गांव निवासी 20 वर्षीय अंजली देवी एक-दूसरे से प्रेम करते थे। बताया गया है कि 13 मई, 2025 से ही वे दिल्ली में साथ रह रहे थे।
शुभम के पिता नंदलाल सोनकर ने बताया कि शुभम 6 जुलाई को घर आया था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उसने बड़े भाई सत्यम सोनकर से दिल्ली जाने के लिए किराया और खर्च लिया। परिजनों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि अंजली कहां थी या दोनों कहां रुक रहे थे।
रात करीब 11 बजे, शुभम और अंजली जिगना थाना क्षेत्र के चडेरू चौकठा के पास डाउनलाइन पर ट्रेन के सामने लेट गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक द्वारा दी गई सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जिगना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को रेलवे लाइन से हटवाया और युवक के परिजनों को खबर दी।
परिजनों का हैरान करने वाला बयान
शनिवार सुबह दोनों मृतकों के परिजन थाने पहुँचे। युवती के पिता राजेश वर्मा और युवक के पिता नंदलाल सोनकर, दोनों ने बताया कि उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी कि शुभम और अंजली साथ रह रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा घातक कदम क्यों उठाया गया, यह उनकी समझ से परे है।
शुभम अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, जबकि अंजली अपने दो भाई और चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी। शुभम दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी के साथ आईटीआई भी कर रहा था। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। शुभम की माँ रामादेवी और अंजली की माँ कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रेमी-प्रेमिका की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। पुलिस मामले की आगे की छानबीन कर रही है।