Up News : भदोही में दिल दहला देने वाला हादसा 20 घंटे बाद तालाब में मिली लापता मासूम आकांक्षा का शव, मचा हड़कंप

Bhadohi News : भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरनई गांव में सोमवार शाम से लापता छह साल की मासूम आकांक्षा यादव का शव मंगलवार दोपहर गांव के स्कूल के बगल स्थित तालाब में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्ची सोमवार शाम खेलते-खेलते लापता हो गई थी, जिसके बाद पुलिस डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से उसकी तलाश कर रही थी।


क्या है पूरा मामला?

बिरनई गांव निवासी रामलाल यादव उर्फ रामू की छोटी बेटी आकांक्षा यादव (06), जो प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी, सोमवार शाम को घर से करीब 200 मीटर दूर स्कूल के पास स्थित मैदान में खेलने गई थी। उसके साथ पड़ोस का लड़का रवि भी था। थोड़ी देर बाद रवि घर लौट आया और उसने आकांक्षा से भी साथ चलने को कहा, लेकिन आकांक्षा ने थोड़ी देर बाद आने की बात कही थी।

जब आकांक्षा काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने स्कूल के मैदान की तरफ जाकर उसे खोजना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रात लगभग 10 बजे पुलिस को बच्ची के गुम होने की सूचना मिली, जिसके बाद एएसपी शुभम अग्रवाल और सीओ चमन सिंह चावड़ा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात भर बच्ची की तलाश की, और मंगलवार सुबह 8 बजे से डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरे की मदद से झाड़ियों व आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।


तालाब से बरामद हुआ शव

काफी देर की खोजबीन के बाद दोपहर करीब पौने दो बजे आकांक्षा का शव गांव के स्कूल के बगल स्थित तालाब में तैरता हुआ मिला। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। आकांक्षा अपने भाई शिवांश और बहन संध्या से छोटी थी।

पुलिस ने आकांक्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची की मौत डूबने से प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *