यूपी: फर्रुखाबाद में पुलिस चौकी में पिटाई और अपमान से आहत युवक ने पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर दी जान

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ पत्नी की प्रताड़ना और पुलिस की कथित पिटाई व अपमान से आहत होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक ने फांसी लगाने से पहले अपनी सफेद पैंट पर नीले पेन से एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी बेइज्जती और उत्पीड़न का जिक्र किया है।


क्या है पूरा मामला?

घटना फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के छेदा नगला गांव की है। यहाँ रहने वाले दिलीप (25) का बीते दिनों अपनी पत्नी नीरज से विवाद हो गया था। पत्नी और ससुराल वालों की शिकायत पर, दिलीप को सोमवार को हथियापुर पुलिस चौकी बुलाया गया था।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि चौकी में दो पुलिसकर्मियों ने दिलीप को उसकी पत्नी और ससुराल वालों के सामने बेरहमी से पीटा और अपमानित किया। आरोप यह भी है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दिलीप से ₹40,000 लेकर उसे छोड़ा था।


अपमान से आहत था दिलीप

दिलीप के पिता ने बताया कि पुलिस चौकी में पिटाई और अपमान के बाद से ही दिलीप बहुत आहत था। सोमवार की रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे और दिलीप भी अपने कमरे में सोने चला गया था। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने दिलीप के कमरे में जाकर देखा, तो वह फंदे पर झूल रहा था। बड़े भाई प्रदीप ने शव को फंदे से उतारा, तभी उन्होंने देखा कि दिलीप ने अपनी सफेद पैंट पर नीले रंग के पेन से सुसाइड नोट लिखा हुआ था।


पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और एफआईआर

दिलीप की मौत की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और गांव वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस अधीक्षक (SP) ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। मोबाइल पर एफआईआर देखने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


पैंट पर लिखा सुसाइड नोट और जांच

दिलीप की आत्महत्या के मामले में उसके ससुर, साला, एक कथित भाजपा नेता और दो पुलिस सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि पैंट पर लिखे सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान मृतक की हैंडराइटिंग से करने के लिए उसे लैब भेजा जाएगा। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और नागरिकों के प्रति उनके व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *