वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला, पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दी शिकायत
वाराणसी: बजरडीहा की रहने वाली रुबीना बानो नामक युवती ने अहमद रजा पुत्र नारू पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, उसका वीडियो बनाने और अब उसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रुबीना बानो ने पहले 30 जून 2025 को बजरडीहा चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इससे हताश होकर, आज पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत पत्र दिया है। कार्यालय ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह खबर हमारे संवाददाता विवेक कुमार यादव ने दी है।