Varanasi News : चितईपुर थाना क्षेत्र के मलिहान बस्ती में एक किराएदार बच्चन विश्वकर्मा और उनके बेटे रवि विश्वकर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब किराएदार रामजी वर्मा और उनके परिवार ने बच्चन विश्वकर्मा और उनके बेटे के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
पुलिस ने बच्चन विश्वकर्मा की तहरीर पर रामजी वर्मा, उनके बेटे अंशु वर्मा, बेटी पूनम वर्मा और पत्नी मोना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
बच्चन विश्वकर्मा और आरोपी रामजी वर्मा दोनों मलिहान बस्ती में राजू के मकान में किराए पर रहते हैं। बच्चन विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे, रामजी वर्मा उनकी कुर्सी पर बैठकर गाली-गलौज कर रहे थे।
जब बच्चन विश्वकर्मा ने इसका विरोध किया, तो रामजी वर्मा और उनके परिवार (लड़के अंशु वर्मा, लड़की पूनम वर्मा और पत्नी मोना) एक साथ हो गए और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने बच्चन विश्वकर्मा और उनके बेटे रवि विश्वकर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे प्रकरण की जाँच में जुट गई है।