वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी और वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, रोहनिया थाना पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी राजू सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 15 मई, 2025 को सामने आई थी, जब प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है और काफी प्रयासों के बाद भी उनकी बेटी अभी तक नहीं मिली है।
रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया और उप-निरीक्षक कोमल कुमार को विवेचना करने के साथ ही लड़की को सकुशल बरामद करने का आदेश दिया।
पुलिस टीम की अथक कोशिशें
पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण, और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में, थाना रोहनिया पुलिस टीम ने अथक प्रयास किए। आखिरकार, रोहनिया पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित नामजद वांछित अभियुक्त कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू पुत्र राकेश राजभर उर्फ पनारू निवासी ग्राम केशरीपुर थाना रोहनिया, कमिश्नरेट वाराणसी को केशरीपुर, रोहनिया से गिरफ्तार कर लिया।
यह उल्लेखनीय है कि रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह के अथक प्रयासों से पीड़िता को पहले ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। अब अभियुक्त की गिरफ्तारी से इस मामले में कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है।