वाराणसी, उत्तर प्रदेश: रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों और आसपास के इलाकों में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, वाराणसी रेलवे पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा, और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में की गई।
कैसे पकड़ा गया तस्कर?
प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव और कॉन्स्टेबल समर बहादुर (थाना जीआरपी कैंट वाराणसी) रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर काशी की ओर गश्त कर रहे थे। पानी की टोटी के आगे एक बेंच पर एक संदिग्ध व्यक्ति आसमानी-काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर बैठा था।
पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति घबरा गया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। तत्काल पुलिस टीम ने उसके बैग की तलाशी ली।
अवैध शराब बरामद
बैग की तलाशी में उसमें 48 अदद अवैध अंग्रेजी फ्रूटी शराब मिली। यह शराब ‘ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की’ ब्रांड की 180 एमएल की पाउच थीं। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सुधांशु शर्मा उर्फ हर्षित राज (पुत्र सत्येंद्र कुमार, निवासी दाऊद नगर, जनपद औरंगाबाद, बिहार, उम्र लगभग 20 वर्ष) बताया। जब्त की गई शराब की प्रत्येक 180 एमएल पाउच की कीमत ₹120 बताई गई है, जिसकी कुल कीमत ₹5,760 है।
बरामदगी के आधार पर जीआरपी थाना में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है।